कृति सेनन के इन लुक्स से लें
विंटर पार्टी  के लिए स्टाइलिंग टिप्स

BY POPXO | 21-12-2022

सर्दियां यानी गुड फूड और पार्टी मूड।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि इस
मौसम में हर किसी का तैयार होने का,
घर से निकलकर दोस्तों के साथ घूमने
का मन करता है।

नफायर पार्टी के लिए भी ये मौसम
परफेक्ट होता है और फिर इसी मौसम
में क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर और
फिर वैलेंटाइन डे तक आता है तो पार्टी
करने के मौके कई बार मिलते हैं। 

ऐसे में अगर आप अपने वॉर्डरोब को
विंटर पार्टी के अनुसार अपडेट करना
चाह रही हैं तो भेड़िया, आदिपुरुष जैसी
फिल्में कर चुकी कृति सेनन के इन
लुक्स से लें स्टाइलिंग टिप्स- 

फुल स्लीव्स

को-ऑर्ड विद लेयर

नी हाई बूट्स

वेलवेट बॉडीकॉन

फास्ट कलर्स

Visit POPxo for more